
पन्ना जिला पंचायत में गुरुवार को नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) उमराव सिंह मरावी ने पदभार ग्रहण किया। मुख्य सचिव कार्यालय से स्थानांतरित होकर आए मरावी ने पिछले सीईओ संघ प्रिय का स्थान लिया, जिन्होंने लगभग दो साल तक यहां सेवाएं दी थीं।
कार्यभार ग्रहण के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, संजय सिंह परिहार सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। नए सीईओ का सभी ने औपचारिक स्वागत किया।
पदभार संभालने के बाद मरावी ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से विकास और निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे। उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।