
छतरपुर के बिजावर में गुरुवार दोपहर को बस हादसे में 11 लोग घायल हाे गए। अचानक सड़क पर आए बंदर को बचाने में पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही केबिन में बैठे यात्री उछलकर बाहर जा गिरे, वहीं ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घायलों को बिजावर अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, जहां से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बंदर को बचाने में बिगड़ा संतुलन
बिजावर TI कमलजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को अपसा कंपनी की बस (MP16ZB3870) जटाशंकर से बिजावर जा रही थी। जटाशंकर से 3 किमी दुर करीब 11:30 बजे अचानक सड़क पर बंदर आ गया। बंदर को बचाने के प्रयास में बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
स्टीयरिंग में फंसा ड्राइवर
टक्कर लगते ही केबिन में बैठे यात्री उछलकर बाहर जा गिरे, वहीं ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार 11 लाेग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से बिजावर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से 5 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।