
बीना के श्री नाभिनंदन दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य विद्यासागर महाराज के पहले समाधि दिवस पर कवि सम्मेलन हुआ। श्री नाभिनंदन दिगम्बर जैन हितोपदेशनी सभा की ओर से हुए इस समारोह का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। विधायक निर्मला सप्रे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
जैन मंदिर इटावा में हुआ कवि सम्मेलन
जैन मंदिर इटावा में गुरुवार रात 9 बजे भगवान महावीर की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हास्य कवि सुनील समैया ने मंच संचालन करते हुए गुरु महिमा और आचार्य श्री के जीवन पर रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवयित्री संगीता सरल की सरस्वती वंदना सुनाई। स्थानीय कवि शैलेंद्र दबंग ने विद्यासागर जी महाराज की महिमा के साथ-साथ गौ संरक्षण पर भी अपनी रचना प्रस्तुत की।
कोटा से आए डॉ. आदित्य जैन ने हास्य और देशभक्ति का संगम प्रस्तुत किया, भोपाल के कवि राकेश वर्मा हैरत ने अपनी पैरोडी से श्रोताओं को हंसाया। व्यंग्यकार आशीष निशंक ने कबाड़ बीनते बच्चों की दशा पर कविता सुनाई। कवयित्री संगीता सरल ने मुक्तक, गीत और गजलों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, शुभम तिवारी, अंशुल मिडला, मनीष, हेमंत, राजकुमार, देवेंद्र और ईश्वर दुबे सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।