
दमोह जिले में स्थित गुरैया नदी में मगरमच्छों की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। नगर से मात्र दो किलोमीटर दूर जामुनखेड़ा मार्ग पर स्थित पाठघाट में गुरुवार दोपहर मगरमच्छ पत्थर पर बैठा देखा गया। स्थानीय युवाओं द्वारा बनाया गया वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
तेंदूखेड़ा और जबेरा ब्लॉक की नदियों और तालाबों में लगातार मगरमच्छ दिख रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार एक ही समय में दो से तीन मगरमच्छ देखे गए हैं। बुडेला के निवासियों का मानना है कि पहले उनके क्षेत्र में दिखने वाले मगरमच्छ अब पाठघाट नदी में आ गए हैं।
डिप्टी रेंजर सुशील श्रीवास्तव के अनुसार, खेतों की सिंचाई और ठंड के मौसम के कारण मगरमच्छ बाहर निकल आते हैं। तेंदुखेड़ा रेंजर मेघा पटेल ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और मगरमच्छों को रेस्क्यू कर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रही है। फिलहाल, वन विभाग ने क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। स्थानीय लोगों को नदी के किनारे जाने से मना किया है।