
छतरपुर में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा छतरपुर-नौगांव रोड पर देवपुर तिगैला के पास सुबह 7 बजे हुआ।
राजेंद्र कुशवाहा (27) और उसका चचेरा भाई दीपक कुशवाहा (22) धमोरा गांव में अपने फूफा के बेटे की शादी में शामिल होकर अपने गांव रामपुर टीला लौट रहे थे। इसी दौरान एक बिना नंबर की नई कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसने बाइक को लगभग 200 मीटर तक घसीटा और फिर एक पेड़ से टकरा गई।
राजेंद्र की मौके पर ही मौत
भीषण टक्कर में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत में दीपक को ग्वालियर रेफर कर दिया।
कार चालक मौके से फरार हुआ
थाना प्रभारी दीपक यादव के अनुसार, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक के चाचा हीरालाल कुशवाहा ने बताया कि दोनों भतीजे शादी समारोह से घर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।
