
दमोह जिले के लक्ष्मण कुटी गांव में शुक्रवार रात करीब 9 बजे मात्र 15 रुपए की उधारी को लेकर 17 वर्षीय किराना दुकानदार ने एक युवक पर कैंची से हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित जयदीप पटेल (22) ने आरोपी नाबालिग की दुकान पर 15 रुपए उधार किए थे। रात में आरोपी ने पैसों की मांग की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्साए नाबालिग दुकानदार ने कैंची से जयदीप पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल जयदीप को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. आरएस राजपूत ने उनका इलाज किया। देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। हमले के बाद आरोपी नाबालिग मौके से फरार हो गया। आरोपी किराना दुकान के साथ-साथ सैलून भी चलाता है।