
साइबर अपराधों से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दमोह पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसमें एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘सेफ क्लिक’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं।
दमोह देहात, पटेरा, रजपुरा, जबेरा, तेंदूखेड़ा और मडियादो थाना क्षेत्र की पुलिस टीमें स्कूल-कॉलेजों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रही हैं। इस दौरान इंटरनेट सुरक्षा, OTP से जुड़ी सावधानियां, डिजिटल धोखाधड़ी, APK फाइल से जुड़े खतरे और फर्जी लोन एप से बचने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
पुलिस टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता पैम्प्लेट बांटे। दीवारों पर पोस्टर चिपकाए हैं, जिससे लोगों तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंच सके।