
बीना के शासकीय पीजी कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राकेश पांडेय के अनुसार, 400 मीटर दौड़ की पुरुष वर्ग में शैलेंद्र योगी ने प्रथम, शुभम नामदेव ने द्वितीय और विकास अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में निधि योगी प्रथम, कीर्ति पंथी द्वितीय और कनक अहिरवार तृतीय स्थान पर रहीं।
ऊंची कूद प्रतियोगिता में भी शैलेंद्र योगी ने अपना दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शुभम नामदेव द्वितीय और अंशु राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में निधि योगी ने स्वर्ण, कीर्ति पंथी ने रजत और अंजलि घोषी ने कांस्य पदक जीता। भाला फेंक प्रतियोगिता में महिला वर्ग की विजेता नम्रता बघेल रहीं, अंजली घोसी ने द्वितीय और साक्षी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में विकास पाल ने प्रथम, अमन कुशवाहा ने द्वितीय और अनीस सोनकर ने तृतीय स्थान हासिल किया। म्यूजिक चेयर रेस में कीर्ति पंथी विजेता रहीं, जबकि अंजली घोसी द्वितीय और साक्षी साहू तृतीय स्थान पर रहीं।