
रीवा के चाकघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक एजेंसी के बाहर से दिनदहाड़े बाइक की चोरी हो गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है। जिसमें दो युवक बाइक का लॉक तोड़कर आसानी से बाइक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं।
पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं
चाकघाट में 3 दिन पहले भी थाने से महज एक किलोमीटर दूर मोहल्ला बघेड़ी निवासी पार्षद सत्यम केसरवानी की दुकान के सामने से बाइक चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले में आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। अब शुक्रवार को एजेंसी के सामने से राज पांडेय की बाइक चोरी हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
राज पांडेय ने बताया कि मैंने एजेंसी के सामने अपनी बाइक लगाई थी। जिसके बाद कुछ काम की वजह से भीतर चला गया। लौट कर आया तो देखा कि बाइक चोरी हो गई है। जिसके बाद हमने फुटेज चेक करवाएं। पुलिस ने चोरी के संबंध में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया। जहां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी की यह घटना कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि बड़ी आसानी से दो युवक बाइक का लॉक तोड़कर आसानी से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि चाकघाट पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में अपराधी लगातार नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, एडिशनल एसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटना संज्ञान में आई है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।