
सागर के सरकारी बस स्टैंड परिसर में शनिवार को एक युवक का शव मिला है। शव बस स्टैंड परिसर में स्थित महिला सुविधा गृह के पीछे नाली में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है और उसके बस का हेल्पर होने का अंदेशा है। मौके पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।
गोपालगंज पुलिस मृतक की पहचान के लिए जांच कर रही है। बस स्टैंड परिसर समेत जिले के थानों में मृतक के संबंध में जानकारी भेजी गई है। शव करीब 1 दिन पुराना होना बताया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मृतक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।