
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद पूर्ण बहुमत मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पन्ना में भी इस जीत का उत्सव मनाया जा रहा है। गुनौर विधानसभा के बीजेपी विधायक राजेश वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया।
दिल्ली की 70 सीटों में से 48 पर बढ़त
रुझानों के अनुसार, बीजेपी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर बढ़त मिली है, जो पूर्ण बहुमत के लिए पर्याप्त है। यह जीत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बीजेपी 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
जगह-जगह मनाया गया जीत का उत्सव
विधायक राजेश वर्मा ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार दिया है। पन्ना से लेकर दिल्ली तक बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, और जगह-जगह जीत का जश्न मनाया जा रहा है। कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार कर रहे हैं।