
सोनकर बाड़ा स्थित एक खुले कुएं में, शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे, एक गौवंश गिर गया। कुएं में पानी की मात्रा कम थी। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने 100 नंबर पर कॉल करके तथा गौ सेवकों को सूचित किया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गौ सेवक वहां पहुंच गए।
मोणू पटेल और पप्पू पटेल का सक्रिय योगदान
पुलिस ने तत्परता से जेसीबी मशीन बुलवाई। इसके बाद दो गौ सेवक मोनू पटेल, पप्पू पटेल रस्सी और जेसीबी मशीन की सहायता से कुएं में उतर गए। काफी जद्दोजहद के बाद उन्होंने रस्सी से गौवंश को सुरक्षित रूप से बांध लिया और फिर जेसीबी मशीन की ओर से गौवंश को कुएं से बाहर निकाला गया। पूरे बचाव कार्य में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
जानकारी के अनुसार महावीर चौक के पास सोनकर बाड़ा स्थित है। बाड़े में मंदिर के सामने एक गहरा और खुला कुआँ है, जिसमें यह हादसा घटा। इस प्रयास में गौ सेवकों के साथ डायल 100 के पायलट इमरत सेन और रक्षक दलजीत सिंह भी शामिल रहे।