
दमोह में रविवार देर रात सागर नाका चौकी पुलिस ने हिनौता गांव में 12 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर जुआ पढ़ पर दबिश दी। आरोपियों के पास से 24,700 रुपए नकद, चार मोबाइल फोन, पांच बाइक और एक कार बरामद की है। इन सभी सामान की कुल कीमत करीब 5 लाख आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने छापेमारी में आरोपी शेरू सिंह, अकरम, साहब सिंह, आसिफ, उवेश, विष्णु, सतीश, संजय, शेरखान, बादल, पिम्मू उर्फ प्रमोद और पंकज को गिरफ्तार किया है। देहात थाना पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ जुआ एक्ट के तहत नोटिस भेजा है।