
पन्ना जिले में सोमवार की देर रात एक सड़क हादसा हुआ। गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की इनोवा कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार निकुंज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गणेश त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के बोदा तिघरा गांव के पास की है। सूचना मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक और घायल को सिमरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल गणेश त्रिवेदी का प्राथमिक उपचार किया गया। मृतक निकुंज के शव का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जांच में सामने आया कि दोनों श्रद्धालु अपने अन्य साथियों के साथ इनोवा कार से प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रात के समय कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
