
दमोह नगर पालिका परिषद में विकास कार्य ठप हैं। अगस्त से परिषद की बैठक नहीं होने से नाराज एक तिहाई पार्षदों ने मंगलवार को कलेक्टर परिसर में जनसुनवाई के दौरान धरना दिया। पार्षदों ने कलेक्टर सुधीर कोचर को बताया कि बैठक नहीं होने से शहर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और वार्ड के लोग उनसे जवाब मांग रहे हैं।
नगर पालिका उपाध्यक्ष सुषमा विक्रम सिंह के नेतृत्व में पार्षदों ने पहले ही सीएमओ प्रदीप शर्मा को एक पत्र सौंपा था, जिसमें बैठक बुलाने की मांग की गई थी, लेकिन अध्यक्ष की उपेक्षा के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नेता प्रतिपक्ष विजय जैन ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
पार्षद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर बैठक का फैसला नहीं हुआ तो वार्ड के लोगों के साथ कलेक्टर परिसर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका और जिला प्रशासन की होगी। कलेक्टर ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पार्षदों का कहना है कि वार्ड वासियों की लगातार आ रही शिकायतों से वे परेशान हैं और यही कारण है कि उन्हें कलेक्टर का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
