
सागर के सेंट मैरी स्कूल में मंगलवार को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया गया। जिसको लेकर प्रबंधन ने स्कूल के ग्रुपों में मैसेज किया, लिखा कि मंगलवार को बच्चों को ब्लैक एण्ड व्हाइट ड्रेस में स्कूल भेजें और एक चॉकलेट भी साथ में लाएं। चॉकलेट डे का कार्यक्रम आयोजित होने का मैसेज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही विरोध भी शुरू हो गया। हिंदू संगठन के पदाधिकारी और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर चॉकलेट डे के कार्यक्रम का विरोध किया। इस पर प्रबंधन को सेलिब्रेशन निरस्त करना पड़ा।
दरअसल, सागर के मकरोनिया क्षेत्र में स्थित सेंट मैरी स्कूल में वैलेंटाइन डे वीक में मंगलवार को चॉकलेट डे मनाया जाना था। हिंदू संगठन के कपिल स्वामी ने बताया कि वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे मनाया जा रहा था। जिसका अभिभावकों के साथ विरोध किया। स्कूल प्रबंधन से कहा कि वैलेंटाइन डे वीक में इस तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा। मैंने उन्हें स्कूल में सरस्वती माता की प्रतिमा लगवाने की बात कही है। लेकिन उन्होंने मना कर दिया है। मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी की जाएगी।
कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है
स्कूल की प्राचार्या संजू जोवी ने बताया कि स्कूल में छोटे बच्चों को हर तरह के दिन मनवाए जाते हैं। इसका उद्देश्य गलत नहीं है। अभिभावकों ने चॉकलेट डे मनाने पर आपत्ति जताई है। नर्सरी और केजी के बच्चों के लिए कार्यक्रम था। इसको किसी भी डे से जोड़कर नहीं मनाया जा रहा था। स्कूल में सालभर जानकारी देने के लिए डे मनाए जाते हैं। प्रोग्राम को निरस्त कर दिया गया है।