
सागर के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम तरौली में खेत में बनी टपरी में आग लग गई। आगजनी में टपरी में मौजूद पति-पत्नी झुलसे हैं। घटना देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। आग में झुलसे पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बरा के ग्राम तरौली में चंद्रभान पिता राजू सौर पत्नी केशरबाई के साथ खेत में टपरी बनाकर रह रहा था। सोमवार की रात टपरी में केशरबाई खाना बना रही थी। खाना बनाते समय अचानक टपरी में आग लग गई। आग ने पूरी टपरी को चपेट में ले लिया। घटना देख खेत में काम कर रहा पति चंद्रभान दौड़कर मौके पर पहुंचा। पत्नी को आग के बीच से बाहर निकाला।
गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख इसी दौरान दोनों आग की चपेट में आने से झुलस गए। घटना देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया गया। पति-पत्नी को बंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना में टपरी में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
