
जबलपुर में छावनी परिषद ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से नर्मदा रोड स्थित भैंसासुर मार्ग पर बड़ी कार्रवाई की। फुटपाथ पर संचालित की जा रही दुकानों को हटाया गया। इन दुकानों में नर्सरी, सब्जी विक्रेता, मांस-मछली विक्रेता, चाय-पान के ठेले और गाड़ियों की मरम्मत की दुकानें शामिल थीं।
कैंट बोर्ड कार्यालय के जूनियर इंजीनियर अनुराग आचार्य के अनुसार,
फुटपाथ पर लगभग 50 अस्थायी दुकानें बनी थी जिनमें से कुछ को पूर्व में हटा दिया गया था और अतिक्रमणकारियों को पिछले डेढ़ साल से लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे और मुनादी भी कराई जा रही थी। बोर्ड ने पहले इन विक्रेताओं को केवल प्लेटफॉर्म की सुविधा दी थी, लेकिन उन्होंने अनधिकृत रूप से टीन शेड का निर्माण कर लिया था।
हालांकि, विक्रेताओं का पक्ष अलग है। दुकानदार विजय पासी ने आरोप लगाया कि उन्हें कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया गया। उनका कहना है कि वे पीढ़ियों से यहां व्यापार कर रहे हैं और अचानक बेदखल किए जाने से उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।
कार्रवाई के दौरान महिला विक्रेताओं और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी बहस भी हुई, लेकिन प्रशासन ने बिना रुके अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पूरा किया। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है और इससे सार्वजनिक स्थल पर आवाजाही सुगम होगा।