
सागर की डॉ. हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परिसर में कुल सचिव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। अचानक परिसर में कुल सचिव के पोस्टर लगे देख प्रबंधन हरकत में आया और मामले की जानकारी ली। पोस्टर लगाने वाले की जानकारी जुटाई गई। इस दौरान प्रबंधन ने एक युवक को चिंहित किया है।
दरअसल, सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के परिसर में जगह-जगह कुल सचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। मंगलवार शाम को विद्यार्थियों ने पोस्टर देखे तो मामला चर्चा में आया।
परिसर में लगाए गए पोस्टरों में लिखा गया है कि डॉ. हरिसिंह विश्वविद्यालय सागर के कुल सचिव सत्यप्रकाश उपाध्याय लापता है। वह अंतिम बार 31 दिसंबर 2024 को देखे गए थे। मिले तो संपर्क करें। कद-छोटा, पेट-मोटा, मन-खोटा और जेब-भारी। रंग-अंग्रेजों वाला गोरा। ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। पोस्टर पर लिखी भाषा शैली विश्वविद्यालय परिसर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन पोस्टर लगाने वालों को चिंहित कर नोटिस जारी करने की बात कह रहा है।