
लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी चालक सबक लेने को तैयार नहीं है। बस चालक हो या फिर ट्रक चालक उनको मोबाइल देखने का इस कदर जुनून चढ़ा हुआ है कि यात्रियों की जान जोखिम की परवाह न करते हुए ये गाड़ी चलाते समय भी मोबाइल चलाते रहते हैं।
ताजा मामला जबलपुर का है। जहां एक चालक का बस चलाने के दौरान मोबाइल पर रील देखने का वीडियो सामने आया है। यह ड्राइवर मेट्रो बस चलाता है। जिसका नाम जीत सिंह ठाकुर है।
हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद मेट्रो बस प्रबंधन ने उसे लंबी छुट्टी देते हुए बस ना चलाने के निर्देश दिए हैं। यह वीडियो करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है। जीत सिंह जब बस चलाते समय मोबाइल देख रहा था, उस दौरान पास बैठे यात्रियों ने उन्हें मना किया, लेकिन वह नहीं माना और मोबाइल पर रील देखना जारी रखा।
जबलपुर से पाटन ले जा रहा था बस
पनागर निवासी जीत सिंह कई सालों से मेट्रो बस चला रहा है। करीब पांच दिन पहले जब वह यात्रियों से भरी बस जबलपुर से पाटन तरफ ले जा रहा था। उस समय अपना मोबाइल निकाला और चलती बस में ही रील और वीडियो देखने लगा।
थोड़ी देर तो पास बैठे यात्री चुप रहे, लेकिन जब तेज रफ्तार बस के नजदीक से कुछ बड़े वाहन निकले तो वो डर गए और बस चालक को मोबाइल रखने कहा। यात्रियों की बात को नजरअंदाज करते हुए जीतसिंह मोबाइल को बस के स्टेयरिंग पर रखकर रील देखता रहा। इस बीच एक यात्री उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
अब ड्राइवरों को बुलाकर देंगे निर्देश
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि बस चालक मोबाइल पर यह वीडियो किन परिस्थितियों में देख रहा था, यह भी जांच का विषय है। संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि बस चालक के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करे।
जल्द ही जबलपुर के बस, ट्रक और अन्य यात्री वाहनों के ड्राइवरों की बैठक बुलाकर यह निर्देश दिए जाएंगे कि बस या फिर अन्य वाहन चलाते समय अगर मोबाइल पर रील देखते या फिर बार करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर बस चालक को बहुत जरूरी मोबाइल पर बात करना है तो वह बस को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद बात करें, न कि चलती बस में।