
जबलपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार तड़के युवक ने तोड़फोड़ कर दी। घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर बने टिकट काउंटर की है। यहां रेलवे कर्मचारी काउंटर से यात्रियों के टिकट दे रहे थे। इस दौरान युवक काउंटर के भीतर घुसा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ करने वाले युवक को हिरासत में लिया। तोड़फोड़ के दौरान उसके के सिर, हाथ और सीने में चोट आई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घटना सुबह करीब ढ़ाई बजे की है।
पुलिस के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर एक के टिकट काउंटर पर रात करीब ढ़ाई बजे एक 25 वर्षीय युवक ने तोड़फोड़ की है। युवक अपने हाथों मे लोहे की रॉड लेकर पहुंचा और अचानक काउंटर में तोड़फोड़ करने लगा। मौके पर मौजूद कर्मचारी जब उसे पकड़ने पहुंचे तो वह लोहे की रॉड लेकर उनके पीछे दौड़ा और अंदर घुस गया।
इस दौरान युवक ने काउंटर में रखी मशीन, कम्प्यूटर भी तोड़ दिए। रेलवे कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक ने उन पर भी हमला कर दिया, हालांकि रेलवे कर्मचारियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। युवक करीब 10 मिनट तक हंगामा करता रहा। मौके पर मौजूद यात्री हंगामा देख वहां से भाग खड़े हुए।
हंगामे की जानकारी लगते ही आरपीएफ थाना प्रभारी आरके मंसूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लिया। हंगामा कर रहे युवक को भी चोटें आई है। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि रात करीब ढ़ाई से पौने तीन के बीच वायरलेस पर सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति प्लेटफार्म-1 पर तोड़फोड़ कर रहा है। जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया है।
तोड़फोड़ में रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि टिकट मशीन सुरक्षित है। जिसके चलते टिकट वितरण का काम प्रभावित नहीं हुआ है। युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त। रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर कई विक्षिप्त घूमते रहते है, जिन्हें समय-समय पर वहां से हटाया जाता है। पर वह फिर अंदर घुस आते है।
हाल ही रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अवैध रूप से बने रास्तों को बंद करते हुए कुछ चुनिंदा मार्ग ही खोले गए थे। यहां आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में ही यात्री अंदर बाहर जा सकते थे। लेकिन कुछ ही दिन बाद व्यवस्था को बंद करते हुए सभी रास्ते खोल दिए गए। जिसके चलते कोई भी व्यक्ति आसानी से स्टेशन के भीतर घुस आता है।
गुरुवार तड़के सुबह हंगामा का एक कारण यह भी है कि रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से बने रास्ते और आउटर से लोग रेलवे स्टेशन में आ जाते है।
रेलवे कर्मचारियों ने की आरपीएफ से सुरक्षा की मांग
गुरुवार की टिकट काउंटर में हुई घटना के बाद रेलवे कर्मचारी में भी हडकंप मचा हुआ है। उनका कहना है कि कभी भी, कोई भी स्टेशन में घुस आता है, और फिर इस तरह का हंगामा होता है। रेलवे कर्मचारियों ने मांग की है कि स्टेशन में आने-जाने वालों पर आरपीएफ को कड़ी नजर रखना होगा। जिसके चलते भविष्य में कभी इस तरह की घटना न हो।

