
सागर की कोतवाली थाना पुलिस ने गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर ओडिशा से गुना के युवक को गांजा बेचने के लिए सागर आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से दोनों को धर दबोचा। मामले में पुलिस ने गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुए है। वह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-2 की तरफ किसी व्यक्ति को गांजा देने आया है। सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। टीम कार्रवाई के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास पहुंची। मुखबिर के बताए अनुसार हुलिया का युवक नजर आया। पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
5 किलों गांजा बरामद
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विकास पिता विन्द्रावन राना (31) और सुंदरलाल पिता युवराज सिंह मीना (35) होना बताया। तलाशी में विकास राना के पास से जब्त बैग में से 5 किलो 306 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए है। गांजा मिलने पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ट्रेन से लाया गया था गांजा
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ओडिशा का रहने वाला आरोपी विकास राना गांजा लेकर ट्रेन से सागर पहुंचा था। वहीं, गुना से आया आरोपी सुंदरलाल मीना गांजा खरीदने आया था। कार्रवाई में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है। कार्रवाई टीम में प्रधान आरक्षक मुकेश, शेख आबिद, बृजेन्द्र कुमार, आरक्षक नीलेश चौधरी, अरविन्द अहिरवार, सुजीत, पुष्पेन्द्र, अनुराग समेत अन्य शामिल थे।