
दमोह में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर तंज कसा। एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी वादों को पूरा करने के बजाय केवल किस्से सुनाने में व्यस्त हैं।
बेईमान और रिश्वतखोर नेताओं की खोज में एमपी टॉप पर
पटवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गूगल पर सर्च करने पर मध्य प्रदेश की स्थिति चिंताजनक दिखाई देती है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश पहले तीन राज्यों में शामिल है। बेईमान और रिश्वतखोर नेताओं की खोज में भी एमपी का नाम सबसे ऊपर आता है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जापान और अमेरिका की यात्रा से लौटकर मुख्यमंत्री सिर्फ बिना ड्राइवर वाली गाड़ी और बुलेट ट्रेन के किस्से सुना रहे हैं, लेकिन इस तकनीक को प्रदेश में लाने की कोई योजना नहीं बना रहे।
पटवारी ने अपने संबोधन में प्रदेश की कानून व्यवस्था, कर्ज, भ्रष्टाचार और रोजगार की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री को ‘किस्सों का मुख्यमंत्री’ और ‘पर्ची वाला बाबा’ कहते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए।