
नगर निगम ने राजस्व वसूली अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 जोन में 28 बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, वी.एन. बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, अंजू सिंह और मनोज श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य, जल और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ बकायादारों से संपर्क कर बकाया वसूली की।
संभाग क्रमांक 10 में कैनरा बैंक से डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई। वहीं संभाग क्रमांक 15 के वार्ड क्रमांक 76 इमलिया में एक डेरी मालिक पर 90 हजार, फूलचंद शर्मा पर 1 लाख 30 हजार, लखन पटेल पर 68 हजार और राम दुबे पर 55 हजार रुपये बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए शुभा मिश्रा की 1 लाख 68 हजार 77 रुपये, माधव राव की 46 हजार 626 रुपये, राम लाल की 40 हजार 211 रुपये और बिहारी लाल साहू की 46 हजार 26 रुपये की बकाया राशि के लिए उनकी संपत्तियों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए।
निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर बकाया राशि जमा नहीं की गई तो इन संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। निगमायुक्त के निर्देशानुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।