
दमोह जिले बटियागढ़ ब्लॉक में नीमन तिराहे पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एथेनॉल से भरा एक ट्रक पलट गया। कानपुर डिस्टिलरी से जबलपुर जा रहा ट्रक सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर पुलिस, एक्साइज और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एथेनॉल अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र को तत्काल सील कर दिया गया। स्थानीय लोगों को क्षेत्र से दूर रहने और एथेनॉल को न छूने की चेतावनी दी गई।
कलेक्टर कोचर ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है। कानपुर डिस्टिलरी से एक अन्य ट्रक मंगवाया गया है, जिसमें पलटे हुए ट्रक से एथेनॉल को स्थानांतरित किया जाएगा। दुर्घटनास्थल पर ट्रक सड़क के आधे हिस्से को घेरे हुए है, जिसके कारण केवल आपातकालीन वाहनों को ही गुजरने की अनुमति दी जा रही है। अन्य वाहनों के लिए ऑप्शनल मार्ग से जाने की व्यवस्था की गई है।
गौरतलब है कि नीमन तिराहा हादसों के लिए जाना जाता है, जहां आए दिन वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक सभी विभागों की टीमें मौके पर डटी रहेंगी।
