
सागर में वैलेंटाइन-डे पर सागर में शिवसेना ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने मकरोनिया से वाहन रैली निकाली और शहर के होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और पार्कों में निगरानी की। सिविल लाइन पहुंचकर अश्लीलता का पुतला जलाया और वैलेंटाइन-डे के खिलाफ नाराजगी जताई।
शिवसेना ने पहले ही शहर के होटल, रेस्टोरेंट को चेतावनी पत्र जारी किए थे और पोस्टर चस्पा कराए थे, जिसके चलते वैलेंटाइन-डे पर रेस्टोरेंट और कैफों में सन्नाटा पसरा रहा। शिवसैनिकों ने अटल पार्क, चंद्रा पार्क और जॉगर्स पार्क सहित कई स्थानों पर भी निगरानी की, लेकिन वहां भी सन्नाटा देखने को मिला।
पुलिस बल तैनात रहा, गश्ती भी की
शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा, “हम प्रेम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन वैलेंटाइन-डे की आड़ में फैलाई जा रही अश्लीलता का विरोध करते हैं। आज का दिन युवा पीढ़ी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाना चाहिए।”
शहर में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा और गश्त करता रहा। शिवसेना की निगरानी और विरोध प्रदर्शन के चलते वैलेंटाइन-डे पर शहर में शांति बनी रही।
