
दमोह में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की आंखे फोड़कर हत्या का मामला सामने आया है। दमोह देहात थाना के जबलपुर नाका चौकी इलाके में आने वाले वन डिपो परिसर में शनिवार सुबह जगदीश विश्वकर्मा का शव खून से लथपथ मिला। मृतक की दोनों आंखों के बीच गहरे घाव हैं। घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद हुआ है। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे है।
कल से घर से लापता था शख्स
कोतवाली क्षेत्र के सिविल वार्ड नंबर दो निवासी मृतक के बेटे योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि पिता शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे घर से निकले थे। शराब के आदी होने के कारण वे अक्सर एक-दो दिन के लिए घर से गायब रहते थे, इसलिए परिवार ने उनके न लौटने पर चिंता नहीं की। योगेश ने बताया कि उनके पिता काम-धंधा कम करते थे और घर की जिम्मेदारी उन्हीं पर है।
एएसपी बोले- हर पहलु से होगी जांच
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि मृतक के चेहरे पर काफी खून हैं। हालांकि परिवार ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है, पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। फिलहाल हत्यारों की पहचान या मोटिव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मृतक के परिवार में पत्नी, बेटा-बहू और चार विवाहित बेटियां हैं।