
नगरपालिका और राजस्व टीम के सामने शनिवार दोपहर एक युवक ने रेडियम कटर से अपने दाएं हाथ को काट लिया। दरअसल, प्रशासनिक अमला आज पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अवैध कब्जा हटवाने पहुंचा था। इसे के विरोध में बिट्टू राज निवासी पलंदी चौराहा ने अपने हाथ काटकर विरोध जताया।
हालांकि, घटना के बाद तत्काल पुलिस घायल बिट्टू को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर उसके हाथ में डॉक्टरों ने मरहम पट्टी कर उसे डिस्चार्ज कर दिया। कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा उनकी पहली प्राथमिकता युवक का पूरी स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करना है।
घायल बिट्टू राज निवासी पलंदी चौराहा ने बताया कि वह महाकाल इलेक्ट्रिकल के नाम से एक दुकान चलाता है। प्रशासन ने पिछले दो सालों में तीन बार उसके दुकान को हटाने की कार्रवाई की है। प्रशासन युवाओं को रोजगार देने की बजाय उनका रोजगार छीन रहा है। दुकान हटने से आर्थिक संकट और परिवार के भरण-पोषण की चिंता के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।
SDM आर एल बागरी ने कहा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले सभी को सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि युवक अभी स्वस्थ है, हमारी प्राथमिकता अतिक्रमण हटाने की है, जिसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई
घटना ने स्थानीय प्रशासन और छोटे व्यापारियों के बीच तनाव को उजागर किया है, जहां एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आवश्यक बता रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि इससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।
