
सागर के देवरी थाना क्षेत्र में प्रेमी के अपशब्द बोलने की बात से खफा नाबालिग प्रेमिका ने खुद को आग लगा ली। लड़की गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, देवरी की 16 वर्षीय नाबालिग ने शुक्रवार को अपने ही घर के बाथरूम में खुद को आग लगा ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। घर से धुआं निकलते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार वालों को सूचना दी। लोगों ने मशक्कत कर आग को बुझाया। घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। तत्काल नाबालिग को झुलसी हालत में देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
नाबालिग के पिता ने बताया कि घटना के समय मैं काम पर गया था। मोहल्ले के लोगों ने घर में आग लगने की सूचना दी थी। घर पहुंचा तो बेटी आग की लपटों के बीच थी। इसी दौरान बेटी ने बताया कि वह अभिषेक आठ्या नाम के युवक से प्रेम करती है। लेकिन अभिषेक उसे अपशब्द बोलता है। आज भी उसने फोन पर अपशब्द बोले थे। इसी कारण बेटी ने खुद को आग लगाई है। मामले में देवरी पुलिस ने पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। नाबालिग को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।