
सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में दमोह मार्ग पर स्थित परासिया के पास तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, दमोह मार्ग पर परासिया चनौआ बस स्टैंड से करीब एक किमी दूर दो बाइकों में भिड़ंत हुई। घटना देख राहगीर और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान शिवम गौंड निवासी गढ़ाकोटा और राजा गौंड निवासी गौरझामर के रूप में हुई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल में रखवाया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने सड़क पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइकों को हटवाया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।