
सागर के गौरझामर में राह चलते दो भाइयों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। उनके साथ लात-घूंसों और डंडों से मारपीट की। मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी देवेंद्र पिता मुन्नालाल अहिरवार निवासी शाला मोहल्ला गौरझामर ने बताया कि फर्नीचर का काम करता हूं। सुबह करीब 11 बजे मैं और बड़े भाई सीताराम अहिरवार फोटो काफी करवाकर नयापुरा की घटिया के पास जा रहे थे। तभी अभिषेक अहिरवार, रमन अहिरवार, अच्छे अहिरवार और हल्ले अहिरवार आए। उन्होंने रास्ता रोका और बोले तुम लोग हमारी बहुत रिपोर्ट करते हो। जिसके बाद उन्होंने शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। मैंने रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात पर अभिषेक ने सिर पर डंडा मार दिया। डंडा लगने से मैं जमीन पर गिर गया और सिर से खून निकलने लगा। इसी दौरान रमन ने डंडे से मारपीट की।
बड़े भाई सीताराम बीचबचाव करने लगे तो उनके साथ भी लात-घूंसों और डंडों से मारपीट की। विवाद होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीचबचाव कराकर मामला शांत कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को देवरी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने प्रकरण में देवेंद्र अहिवार की शिकायत पर अभिषेक, रमन, अच्छेलाल और हल्ले अहिरवार के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।