
जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार में जा रही एक कार बेकाबू होकर पलट गई और लगभग 20 फीट तक घिसटते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में घुसी गई। जिससे कार में सवार एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए।
घटना डुमना पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जहां कार सवार डुमना एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डुमना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने झाड़ियों में फंसी कार को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली। घायलों की पहचान के लिए पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, तेज गति और संभवतः चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ।