
खुरई रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक रेल हादसा हुआ। शंटिंग के दौरान यूनिमेट गिट्टी कंप्रेशन मशीन की डेड एंड पर खड़ी दो रिजर्व बोगियों से टक्कर हो गई। इस टक्कर से बोगियां डेड एंड को तोड़ती हुई सिग्नल बॉक्स से टकरा गईं और पटरी से उतर गईं।
दो सवारी गाड़ियां हुई प्रभावित
हादसे के कारण तीन रेल लाइन वाले खुरई-सागर रेल ट्रैक की दो लाइनें बाधित हो गईं। परिणामस्वरूप लगभग 45 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा। कोलकाता एक्सप्रेस, बनारस से चलने वाली कुंभ स्पेशल और दो मालगाड़ियां इस हादसे से प्रभावित हुईं। रेलवे ने बाद में सावधानीपूर्वक ट्रेनों को कॉशन देकर निकालना शुरू किया।हादसे का कारण शंटिंग के दौरान मशीन चालक और पॉइंट्समैन की लापरवाही बताई जा रही है। टक्कर से सिग्नल सिस्टम भी प्रभावित हुआ। रेलवे गेट नंबर 8 पर सड़क यातायात बंद करना पड़ा, जिसे वैकल्पिक मार्ग रेलवे गेट नंबर 7 खैरा फाटक की ओर डायवर्ट किया गया।
रेल अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शाम 5 बजे तक रिजर्व बोगियों को पटरी पर वापस लाने और क्षतिग्रस्त सिग्नल सिस्टम की मरम्मत का कार्य जारी था।