
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों समेत अन्य वन्य प्राणियों को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए वाइल्ड लाइफ द्वारा स्ट्रीट डॉग्स और मवेशियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। यह वैक्सीनेशन टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे ग्रामों में चल रहा है।
दरअसल, टाइगर रिजर्व में बाघ समेत अन्य वन्य प्राणी हैं। ऐसे में स्ट्रीट डॉग्स और मवेशियों की बफर जोन में घुसपैठ होने से बीमारियां भी बफर जोन में पहुंच सकती हैं। जिसे देखते हुए वाइल्ड लाइफ ने स्ट्रीट डॉग्स और मवेशियों का वैक्सीनेशन शुरू कराया है। ताकि, टाइगर रिजर्व में बाघ समेत वन्य जीवों को बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।
विभाग के अनुसार, टाइगर रिजर्व में तीन जिले आते हैं। जिसमें सागर, दमोह और नरसिंहपुर शामिल हैं। तीनों जिलों के लिए वैक्सीनेशन करने के लिए 25 हजार डोज उपलब्ध कराए गए हैं। जिलों में टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे गांवों में पशुपालन विभाग और एनजीओ की मदद से वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।
बीमारियों की रोकथाम के लिए कर रहे वैक्सीनेशन
टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एए अंसारी ने बताया कि जंगल में बाघ समेत अन्य शाकाहारी वन्य प्राणी होते हैं। इनको टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में रहने वाले स्ट्रीट डॉग्स और मवेशियों से बीमारियों का खतरा रहता है। इसमें कुत्तों से ज्यादा खतरा रहता है।
इन कुत्तों से कैनाइन डिस्टेंपर और पार्वो वायरस बीमारी बाघों में फैल सकती है। इसलिए ज्यादा जरूरी है कि कुत्तों को वैक्सीनेशन के लिए हम टारगेट करें। कुत्तों के लिए कोर वैक्सीन आती है। जिसमें रैबीज, कैनाइन डिस्टेंपर, पार्वो वायरस, एडीनो वायरस और पैरा इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों से बचाव होता है। इसका उपयोग हम वैक्सीनेशन में कर रहे हैं।