
महाकुंभ पर्व के चलते रीवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सोमवार को करीब 4 हजार श्रद्धालु ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए हैं। स्टेशन मास्टर सतत निगरानी रखते हुए हर दो घंटे में जबलपुर और भोपाल मुख्यालय को स्थिति की जानकारी भेज रहे हैं।
इससे पहले रविवार को भीड़ बढ़ने के कारण रीवा आनंद बिहार एक्सप्रेस, रीवा जबलपुर एक्सप्रेस और रीवा इतवारी एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। लेकिन सोमवार को रीवा आनंद बिहार एक्सप्रेस और रीवा जबलपुर एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया। हालांकि, रीवा इतवारी एक्सप्रेस अभी भी रद्द है।
मंडल प्रबंधक को हर दो घंटे में स्थिति के बारे में बता रहे
स्टेशन प्रबंधक सतेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि स्थिति सामान्य है और यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंडल प्रबंधक को हर दो घंटे में स्थिति की जानकारी दी जा रही है।
यात्री राजकुमार सोंधिया ने बताया कि मैं जबलपुर का रहने वाला हूं। मैं प्रयाग से लौटकर रीवा आया हूं। रास्ते में चाकघाट में लगे लंबे जाम के कारण फजीहत हो गई। करीब 10 घंटे जाम में फंसा रहा। अब रेलवे स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में बैठा हूं। बताया जा रहा है कि ट्रेन अब 5 बजे मिलेगी।
एक अन्य राजकुमार सोंधिया ने बताया कि मैं सीधी से आया हूं। मुझे जबलपुर जाना है। पता चला कि अब ट्रेन शाम को आएगी। इसलिए बिछौना डालकर लेता हुआ हूं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे असुविधा हो रही है।