
दमोह कोतवाली पुलिस ने वन डिपो क्षेत्र में हुई बुजुर्ग जगदीश विश्वकर्मा की हत्या का दो दिन में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
सीएसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार, मृतक के बेटे योगेश विश्वकर्मा की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई। जांच में सिविल वार्ड दो जटाशंकर पहाड़ी निवासी दिनेश कुचबंदिया (22), आनंद मुड़ा (39) और नारंगी कुचबंदिया (35) को पकड़ा गया।
पूछताछ में सामने आया कि घटना की रात जगदीश विश्वकर्मा, नारंगी कुचबंदिया के पास कच्ची शराब पीने गया था, तभी नारंगी कुचबंदिया से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस बीच वहां मौजूद दिलीप मुड़ा और नारंगी के देवर विनोद कुचबंदिया भी झगड़े में शामिल हो गए। नशे में धुत तीनों आरोपियों ने चाकू से जगदीश की हत्या कर दी।
सीएसपी तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर कई वार किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।