
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट के विवाद में राजीनामा करने की बात को लेकर आरोपी पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। रात में घर के सामने आकर गालीगलौज कर रहे हैं। प्रकरण में राजीनामा नहीं करने पर परिवार के सदस्यों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। यह आरोप सोमवार को एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने लगाए हैं।
इस मारपीट में घायल हुई फरियादिया नेहा बाजार ने बताया कि 27 दिसंबर की रात बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। बच्चों के विवाद में प्रतीक साहू, छोटू उर्फ संकेत साहू और सुशील साहू ने घर आकर गालीगलौज की। मारपीट की। मारपीट में मेरे हाथ की हड्डी टूटी। ऑपरेशन हुआ। इसकी कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर प्रतीक, संकेत और सुशील के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
नेहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। वह खुले घूम रहे हैं। नतीजा वह मारपीट के मामले में राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। आए दिन घर के बाहर आकर गालीगलौज कर रहे हैं। पति और देवर को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उनकी हरकतों से पूरा परिवार डरा व सहमा है। महिलाओं ने मामले के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
27 दिसंबर की रात हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कुछ युवक डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसमें बीचबचाव करते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने उक्त सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।