
दमोह जिला अस्पताल में एक नवविवाहिता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 20 वर्षीय मृतका यशोदा अहिरवार के परिजनों ने मंगलवार दोपहर अस्पताल परिसर में ससुर की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी। स्थिति कंट्रोल करने के लिए कोतवाली पुलिस को बुलाना पड़ा।
मृतका की मां जानकी के अनुसार, 6 महीने पहले यशोदा की शादी बंडा जिले के सिंगरोंन निवासी आकाश अहिरवार से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले यशोदा को परेशान करने लगे। करीब एक सप्ताह पहले यशोदा अपने चाचा के यहां गढ़ाकोटा में एक शादी समारोह में आई थी।
सोमवार को यशोदा के पति आकाश ने फोन कर उसे वापस बुला लिया। दोपहर 3 बजे देवर उसे लेने आया और यशोदा ससुराल चली गई। रात 8 बजे परिवार को सूचना मिली कि यशोदा ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई है।
मृतका की मां का आरोप है कि यदि यशोदा ने वास्तव में जहर खाया था तो उन्हें तुरंत सूचित किया जाना चाहिए था। ससुराल वालों ने पथरिया में इलाज कराया, लेकिन परिवार को सूचना नहीं दी। जिला अस्पताल में मौत के बाद खबर की गई। मां का आरोप है कि यशोदा के पति और चाची ने उसकी हत्या की है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और गढ़ाकोटा पुलिस से जांच में सहयोग मांगा है