
रीवा के चाकघाट में परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स मोबाइल सामने रखकर नकल करते नजर आए। छात्रों का कहना है कि नकल करने कि लिए उन्होंने 1500 रुपए दिए हैं।
परीक्षा मंगलवार को थी, जिसका वीडियो आज बुधवार को सामने आया है। वीडियो में सभी छात्र मोबाइल से नकल करते दिख रहे हैं। मामला चाकघाट के अशासकीय नेहरू स्मारक कॉलेज का है। यहां कॉलेज में भोज ओपन युनिवर्सिटी की परीक्षा आयोजित की जा रही थी।
उच्च शिक्षा विभाग अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि वीडियो को बड़ी गंभीरता से लिया गया है। जांच के निर्देश दिए हैं। वीडियो में छात्र रुपए देकर नकल करने की बात कबूल रहे हैं। इस आधार पर भी जांच की जा रही है।
नकल कराने लिए 1000 से 1500 रुपए दिए छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद नकल कराने की व्यवस्था करता है। परीक्षा दे रहे छात्रों ने ऑन कैमरा बताया कि हर छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से हमें नकल करने की छूट दी गई है।
कॉलेज में 60 परीक्षार्थी दे रहे थे एग्जाम
चाकाघाट में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की एमएससी (M.Sc.) की परीक्षा चल रही थी। इसमें 60 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अभी ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को नेहरू स्मारक कॉलेज में डिस्क्रीट मैथमेटिक्स (DISCRETE MATHEMATICS) का पेपर चल रहा था।