
राज्य शिक्षा केंद्र की कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 24 फरवरी से आयोजित की जा रही हैं जो 5 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए सागर जिले में 421 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 82 हजार 81 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा पारदर्शितापूर्ण हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा को संपन्न कराएं। 20 मार्च से पहले परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाए। नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा का मूल्यांकन निर्देशों के अनुसार ही किया जाए, गोपनीय सामग्री का वितरण निर्धारित समय सीमा में किया जाए।
कक्षा 8वीं की 43 हजार 300 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुसार कक्षा 5वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा में 38 हजार 781 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी।
इस परीक्षा में 43 हजार 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के निरीक्षण के लिए निरीक्षण दलों का भी गठन किया गया है। यह दल लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे।