
रीवा सतना हाईवे पर बुधवार शाम केवट परिवार ने युवती का शव बीच सड़क रखकर चक्काजाम कर दिया। पूरी घटना चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव की है।
बताया गया कि 22 वर्षीय युवती का शव महुआ के पेड़ में लटकता पाया गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों से मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। फिर शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा।
युवती का शव परिजनों के सुपुर्द किए जाने के बाद परिजनों ने मृतका के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की है। इसके साथ ही दुष्कर्म कर युवती की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि युवती का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिला। हालांकि पूरे मामले की सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी पुलिस टीम के साथ पहुंची। जहां सीएसपी रितु उपाध्याय ने परिजनों को समझाइश दी। उन्होंने पीएम रिपोर्ट आ जाने तक इंतजार करने की बात कही। वहीं पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को जांच के बाद न्याय देने के लिए आश्वस्त किया।
पूरे मामले में सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि युवती के सुसाइड की सूचना मिली है। परिजनों ने कुछ संदेह जताया है। पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी पुलिस की समझाइश के बाद आक्रोशित परिजन शांत हो गए हैं। जहां आवागमन एक बार फिर से बहाल हो गया है।