
पन्ना टाइगर रिजर्व से एक रोमांचक वीडियो सामने आया है। पीटीआर के पर्यटन जोन मड़ला में बाघ ने एक बैल का शिकार किया। बाघ लंबे समय तक अपने शिकार के आसपास घूमता रहा। इस दौरान वहां से गुजर रही, जिप्सियों में सवार पर्यटकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 90 से अधिक बाघ निवास करते हैं। ये बाघ कोर और बफर क्षेत्र में अपनी टेरिटरी के अनुसार विचरण करते हैं। सबसे ज्यादा बाघों की गतिविधियां पर्यटन जोन मड़ला और हिनौता गेट के पास देखने को मिलती हैं।
गुरुवार को हिनौता गेट से कई जिप्सियों में सवार पर्यटक वन्य प्राणियों और पीटीआर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने पहुंचे थे। इसी दौरान पर्यटकों के सामने टी-663 नर बाघ ने बैल का शिकार किया। पर्यटकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।