
छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक परिवार को चोरी की शिकायत करना भारी पड़ गया। संदेह के आधार पर पड़ोसी का नाम लेने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार के बुजुर्ग की पिटाई कर दी और पुलिस ने उल्टा शिकायतकर्ता परिवार पर ही मामला दर्ज कर दिया।
घटना 17 फरवरी की है। नई ईदगाह वार्ड 14 निवासी मोहम्मद खतीव अपनी बहन नाजरीन और पत्नी कौसर का इलाज कराने दोपहर 3 बजे घर से निकले थे। जब वे शाम 4 बजे लौटे तो देखा कि घर का अंदरूनी ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों में 60 हजार रुपए नकद और करीब 50 हजार रुपए के सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे।
शिकायत दर्ज कराते समय पुलिस ने संदेह के आधार पर नाम पूछे तो पीड़ित परिवार ने एक पड़ोसी का नाम लिया। युवक का कहना है कि 18 फरवरी की सुबह मोहम्मद खतीव के पिता मोहम्मद अजीज घर पर अकेले थे, तभी मोहम्मद शानू, उसकी पत्नी अनीशा खातून और दो अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लात-घूंसों और ईंट-पत्थरों से पिटाई कर दी।
इसके बाद, आरोपियों ने थाने में झूठी शिकायत देकर उल्टा पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मामला दर्ज करवा दिया। अब पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और चोरी के सामान की बरामदगी तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।