
जबलपुर में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। कलेक्टर दीपक सक्सेना की निगरानी में इस मामले की जांच चल रही है। उन्होंने एडीएम की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया है।
घमापुर स्थित मलिक एसोसिएट नामक एमपी ऑनलाइन की दुकान से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आशंका व्यक्त की है कि शहर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह पिछले कई सालों से फर्जी जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बना रहा है। जिसकी छानबीन की जा रही है।
जांच में एसडीएम रांझी ने दुकान से फर्जी मार्कशीट, फर्जी टीसी और दाखिल-खारिज रजिस्टर समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए। जांच दल ने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जब्त कर ली है। दुकानदार ने सील की गई दुकान में चोरी-छिपे घुसकर कुछ दस्तावेज गायब कर दिए लेकिन जांच दल के पास पहले से ही सभी जरूरी सबूत मौजूद हैं।
जिला और पुलिस प्रशासन की टीम इस रैकेट को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। जल्द ही इस गिरोह का पूरी तरह से पर्दाफाश होने की उम्मीद है। हार्ड डिस्क से सारे रिकॉर्ड की रिकवरी की जाएगी, जिससे और भी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।