
साल 2013 में यूपीए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी खेल अभियान की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के हर विकासखंड में एक इंडोर और एक आउटडोर स्टेडियम बनाना था।
प्रत्येक विकासखंड में स्टेडियम निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। इसके लिए 7 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। लेकिन जबलपुर के विकासखंडों में अभी तक न तो जमीन मिल पाई है और न ही स्टेडियम का निर्माण हो सका है।
इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए शहर आना पड़ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि गांवों में शहरों जैसी खेल सुविधाएं मिलें, तो ग्रामीण खिलाड़ी अपने गांव और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं।
खेल विभाग के अनुसार, कुछ विकासखंडों में जमीन की उपलब्धता की समस्या है। इस मुद्दे को राज्य सरकार और खेल मंत्री के समक्ष रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा। यह योजना विधायकों की मांग पर आधारित थी, जिसमें हर विकासखंड में स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित था।