
छतरपुर की मातगुवां पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बरद्वाहा गांव के आनंद सिंह परमार और राजेंद्र यादव के रूप में हुई है।
मातगुवां थाना प्रभारी वीरेंद्र रैकवार के अनुसार, पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान पापटा ककरदा रोड पुलिया के पास से सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में एक आरोपी से 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस, जबकि दूसरे से कारतूस बरामद किया गया।
अवैध हथियार के साथ फोटो हुआ था वायरल
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आनंद सिंह की अवैध हथियार के साथ फोटो पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों में छतरपुर जिले में करीब 250 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हथियारों के स्रोत की जानकारी जुटाई जा रही है और इससे जुड़े अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।