
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने अमानक दवाइयों की सप्लाई को लेकर विरोध जताया है। चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को डॉक्टर बीएमसी परिसर में स्थित शिव मंदिर के पास जमा हुए। जहां पर अमानक दवाइयों का विरोध करते हुए प्रतीकात्मक रूप से दवाइयों के पंपलेटों की होली जलाई।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में नकली दवाइयां बांटी गई। जिन कंपनियों ने इन अमानक दवाइयों की सप्लाई की है, उन दोषी कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए।
उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान संघ के सचिव डॉ. अखिलेश रत्नाकर ने डीएसीपी, टेक्निकल रेजिग्नेशन, सेवेंथपे कमिशन के एरियर में विश्वासघात, एनपीए की विसंगति आदि मांगों को लेकर जानकारी दी।
जनप्रतिनिधि इलाज कराए तो सुधर जाएंगे सरकारी अस्पताल
एमटीए अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन ने कहा यदि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और सरकारी अफसर केवल सरकारी अस्पताल में ही इलाज करवाएं तो देश की सारे अस्पताल एक महीने में विश्वस्तर के हो जाएंगे। उन्होंने कहा- निर्णायक और नीति निर्माताओं को जमीनी हकीकत का ज्ञान नहीं रहता। श्रेष्ठ वर्ग कभी सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करवाता, इसलिए जनता की तकलीफ कभी नहीं समझ पाता।
शनिवार को भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा
विरोध में चल रहे आंदोलन के तीसरे दिन शनिवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पहले दिन विरोध में डॉक्टर ने काली बांधकर काम किया था। इस दौरान डॉ. मनोज साहू, डॉ. अजय सिंह , डॉ. राकेश माहोर, डॉ. अनेकांत जैन समेत अन्य मौजूद थे।