
पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक अनूठा नजारा देखने को मिला। बाघिन पी-652 के तीन शावक एक साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गए। इस दृश्य का वीडियो अब सामने आया है।
तीनों शावक करीब तीन वर्ष के हैं। ये अब अपनी मां से अलग होकर अपना क्षेत्र तलाश रहे हैं। हालांकि अभी तक तीनों एक साथ ही देखे जा रहे हैं। यह घटना शुक्रवार की सुबह की है। जब सैलानियों की जिप्सियां जंगल में सफारी पर थीं। तभी उन्हें यह अद्भुत नजारा देखने को मिला।
पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां आए दिन सफारी के दौरान पर्यटकों को एक नहीं बल्कि कई बाघ एक साथ देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के दृश्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय पल बन जाते हैं।