
दमोह जिले के बांदकपुर स्थित जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को भगवान शिव को हल्दी चढ़ाई गई। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर माता पार्वती और बाबा भोलेनाथ के वैवाहिक कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर कमेटी के साथ बैठक की। एडीएम मीना मसराम ने बताया कि हजारों भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
महाशिवरात्रि पर गर्भ गृह में नहीं मिलेगा प्रवेश
सुरक्षा के मद्देनजर इस बार एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। महाशिवरात्रि के दिन किसी भी भक्त को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी भक्त बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे। यह निर्णय बसंत पंचमी के दौरान हुई घटना के बाद लिया गया है, जब भीड़ में धक्का-मुक्की से तीन महिलाएं घायल हो गई थीं।
प्रशासन का पूरा ध्यान भक्तों की सुविधा और सुरक्षा पर है। अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्थित तरीके से सभी भक्तों को दर्शन कराने की पूरी तैयारी की जा रही है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
