
सागर के केंद्रीय जेल में बंद कैदियों के लिए प्रयागराज महाकुंभ से गंगा जल मंगवाया गया है। यह जल उन्हें कलश पात्रों में वितरित किया गया है। ताकि महाकुंभ में नहीं जा पाए कैदी जेल में ही रहकर गंगा स्नान कर सकें। सोमवार को केंद्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में कैदियों को गंगा जल बांटा गया। इस गंगा जल से जेल में बंद 2200 से अधिक कैदी स्नान कर महाकुंभका पुण्य प्राप्त करेंगे।
दरअसल, सागर के रामसरोज समूह के सदस्यों ने केंद्रीय जेल में बंद कैदियों के लिए महाकुंभ संगम के जल से खास स्नान करने का प्रण लिया था। जिसके तहत समूह ने एक टैंकर गंगा जल लाने के लिए प्रयागराज रवाना किया। टैंकर रविवार को गंगा जल लेकर सागर पहुंचा। जहां गंगा जल का विधि-विधान के साथ पूजन किया गया, इसके बाद सोमवार को गंगा जल लेकर टैंकर केंद्रीय जेल पहुंचा।
जेल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलश पात्रों में कैदियों को स्नान करने के लिए महाकुंभ के संगम से लाया गया गंगा जल वितरित किया। गंगा जल लेने के बाद कैदियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
समाजसेवी ने लिया था प्रण
समूह मूह के समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज में लगा महाकुंभ 144 साल बाद आया है। इसका अपना विशेष महत्व है। जेल में बंद कैदी प्रयागराज नहीं जा पाए। इसलिए उन्हें गंगा स्नान कराने की प्रण समूह ने लिया था जिसे पूरा किया गया है।
जेल में बंद कैदी यदि गंगा स्नान करने के साथ यह संकल्प लें कि वे बाहर जाने के बाद अपराध से दूर रहकर सामाजिक जीवन जिएंगे तो यह कार्य सफल होगा। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मानवेंद्र परिहार, समाजसेवी संजीव केशरवानी, शैलेश केसरवानी समेत बड़ी संख्या में कैदी मौजूद रहे।
